Blogging Se Paise Kaise Kamaye in 2023 | Blog Kaise Banaye Step By Step in Hindi

ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?

दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग praveshkumarithub पर स्वागत है, इस पोस्ट की मदद से आज हम जानेंगे कि ब्लॉग्गिंग क्या है (Blogging Kya Hai) और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमायें (Blogging Se Paise Kaise Kamaye in 2023)? आपको लोग इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना क्योकि इस पोस्ट में मै ब्लॉग्गिंग के उन सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग क्या है (Blog Kya Hai)?

जब कोई व्यक्ति अपने Knowledge और Experience के मदद से  किसी भी विषय पर कोई Post या Article लिखता है और उसे किसी वेबसाइट पर नियमित रूप से अपलोड करता है जोकि इंटरनेट पर फ्री में उपस्थित होता है, उसे हम Blog कहते हैं।

यह ब्लॉग किसी भी भाषा में या किसी भी विषय पर हो सकता है। जिसके बारे में लेखक को अच्छे से जानकारी हो, जिस Topic पर वह व्यक्ति ब्लॉग लिखता है। वह व्यक्ति अपने Niche से सम्बंधित जो भी जानकारी लिखता है उससे लोगो को भी फायदा होना चाहिए।

Blogging क्या है (Blogging Kya Hai) ?

जब कोई भी व्यक्ति काफी सारे आर्टिकल किसी वेबसाइट पर अपलोड करता है और अपने Knowledge (ज्ञान) को दूसरों तक नियमित रूप से पहुँचाता है, तो इस Process को Blogging कहते हैं।

उदाहरण के लिए यदि आपको वेबसाइट बनाने के बारे में काफी ज्यादा जानकारी है तो आप Web Development से Related Blog बना सकते है और अपने पाठकों को वेब डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। साथ ही साथ उनको Website से कमाई करने के बारे में समझा सकते है।

यदि आपके रीडर्स आपका ब्लॉग पढ़ते हैं और उनकी समस्या का समाधान होता है तो वे आप पर विस्वास करने  लगते हैं और वे आपके Trusted Audience बन जाते है। इसके बाद आप जब चाहें उन्हें Affiliate Product Promote करके पैसे भी कमा सकते हैं।

Blog और Website में क्या अंतर है?

ज्यादातर लोगों को वेबसाइट और ब्लॉग में Difference समझने में परेशानी होती है। वैसे तो ब्लॉग और वेबसाइट में कोई खास अंतर नहीं है। मैंने यहाँ दो मुख्य अंतर लिख रखा है।

 

जोकि निम्नलिखित हैं :

  • हम वेबसाइट को एक ही बार में तैयार कर देते हैं, इसको ज्यादा अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • जबकि ब्लॉग को हम हमेशा अपडेट करते रहते हैं। हम निरंतर नए- नए पोस्ट लिखते रहते हैं।
  • हम प्रत्येक ब्लॉग को वेबसाइट कह सकते हैं लेकिन प्रत्येक वेबसाइट को ब्लॉग नहीं कह सकते है।

ब्लॉग्गिंग कैसे करें (Blogging Kaise Kare)?

यदि आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जोकि निम्नवत हैं :

1. आपको कम से कम किसी एक विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जिसकी मदद से आप लोगों की Problems को Solve कर सकें।

2. आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने होंगे। जब आप हमेशा नयी-नयी जानकारियाँ अपने ब्लॉग पर अपलोड करेंगे तो गूगल आपके पोस्ट को प्रमोट करता है। जिससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है।

यदि आप विस्तार से ब्लॉग्गिंग कैसे करें (Blogging Kaise Kare) जानना चाहते हैं तो आप How To Earn Money Online With Google In Hindi पर Visit करके पढ़ सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने ब्लॉग्गिंग के बारे में विस्तार से बताया है।

ब्लॉग कैसे बनायें (Blog Kaise Banaye)?

इस समय यदि आप ब्लॉग्गिंग सुरु करना चाहते हैं तो आज के टाइम पर Blog बनाने के लिए दो प्रशिद्ध CMS (Content Management System) उपलब्ध हैं। जिनकी मदद से आज कल ज्यादातर ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाते हैं। आप भी उनमें से किसी भी Platform पर अपना ब्लॉग बना सकते है। जोकि निम्नवत हैं :

  1. Blogger 
  2. WordPress 

ब्लॉगर क्या है (Blogger Kya Hai)?

Blogger.com गूगल का ही एक CMS (Content Management System) है जिसकी मदद से आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। यह गूगल का एक फ्री प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप बिना पैसा खर्च किये अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

यदि आपने अभी-अभी जाना है कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं (Blogging Se Paise Kaise Kamaye in 2023) तो मै आपको कहूँगा कि आप अभी blogger पर ही अपना पहला ब्लॉग बनायें। इससे आप पहले ब्लॉग्गिंग के फंडामेंटल्स के बारे में जानेंगे। आप जानेंगे कि ब्लॉग्गिंग काम कैसे करता है, ब्लॉग बनाये कैसे जाते हैं, अपने ब्लॉग पर पोस्ट या आर्टिकल को कैसे लिखते हैं और अपडेट कैसे करते हैं।

अभी तक हमने जाना कि Blogger Kya Hai और इसका प्रयोग क्यों करते हैं। और अब हम जानेंगे कि Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं (Free Blog Kaise Banate Hai) :

Blogger पर फ्री Blog कैसे बनायें ?

जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि Blogger अथवा Blogspot गूगल के द्वारा बनाया गया फ्री CMS Platform है तो इसमें Login करने के लिए हमें अपना अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है। यदि हमारे पास कोई भी Gmail Account पहले से मौजूद है तो हम उसी का प्रयोग करके लॉगिन कर सकते हैं, जोकि बहुत ही Simple है।

 

तो आईये जानते हैं कि कैसे हम अपना फ्री ब्लॉग बनाते हैं :

यदि आप ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कोई लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए। क्योकि मोबाइल से आप ब्लॉग्गिंग को अच्छे Level पर नहीं कर पाएंगे।

1. अब आप कोई भी Browser Open कर लें। जैसे : Google Chrome, Mozilla Firefox या Opera ब्राउज़र ओपन करे और Search Bar में www.blogger.com टाइप करें और Enter Key दबायें।

2. जैसे ही आप लिंक को ओपन करते हैं तो आपके सामने नया पेज खुलता है जो कि आप दिए गए चित्र में देख सकते हैं। यहाँ पर Create Your Blog पर  क्लिक करें।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye


3.
जैसे ही आप क्लिक करके Open करते हैं तो आपके सामने एक नया Page दिखाई देता है। जिसमे आपको Email Id टाइप करके Next Button पर क्लिक करना होता है। (आप चित्र में देख सकते हैं।)

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

4. जैसे ही आप Next पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने ईमेल का पासवर्ड टाइप करके Next Button पर क्लिक करना है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

5. Next Button पर क्लिक करते ही आपके सामने Title का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसमें आपको अपना Title लिख देना है जैसे कि मैंने चित्र में Health & Fitness लिख रखा है। अब आप Next पर क्लिक करें।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

6. इसके बाद अब आप अपने ब्लॉग का एड्रेस लिखें जैसे कि मैंने चित्र में “health-and-fitness-bio” लिख रखा है, आप यहां कोई भी एड्रेस लिख सकते हैं।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अब आप Save पर क्लिक करें। जैसे ही आप Save Button पर क्लिक करते हैं तो आपको Blogger का डैशबोर्ड दिखाई देगा। अब आपका ब्लॉगर का अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है। 

7. अब आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकते हैं। इसके लिए आप (+ New Post) के Option पर क्लिक करें।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

8. अब यहाँ पर आप अपने ब्लॉग के लिए post लिख सकते हैं। 

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

  • A). सबसे ऊपर अपने Post का Title लिखें।
  • B). इन सभी Options का प्रयोग करके आप अपने पोस्ट का Font, Color, Image आदि अपडेट कर सकते हैं।
  • C). यहाँ पर आप अपना Article लिखेंगे।
  • D). यहाँ पर आप अपने ब्लॉग का Level देंगे।
  • E). यहाँ से आप अपने पोस्ट का Permalink Change करेंगे।
  • F). यहाँ Preview पर क्लिक करके आप अपने Post को Preview कर सकते हैं।
  • G). यहाँ Publish पर क्लिक करके आप अपने Article को Publish कर सकते हैं।
 
9. यहाँ पर क्लिक करके आप अपने Blog के Stats को Check कर सकते हैं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

10.
इस Option पर क्लिक करके आप About Us, Contact Us, Privacy Policy के Pages बना सकते हैं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

11.
यहाँ से आप अपने Blog का Layout Design कर सकते हैं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

12.
यहाँ से आप अपनी Theme को Customize कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो अपने Code लिखकर उसमें कुछ बदलाव भी कर सकते हैं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
13. Settings के Option पर क्लिक करके आप Title, Meta Descrption आदि को भी Change कर सकते हैं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
इन्हीं कुछ Simple से Steps को Follow करके आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसे भी कमा सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग के लिए टॉपिक कैसे कैसे ढूढ़े :

ज्यादातर नए ब्लॉगर दूसरे प्रसिद्ध Bloggers की Earning, Blog का ट्रैफिक और उसके टॉपिक को देखकर अपना ब्लॉग शुरू करते हैं। जिस कारण वश वे ब्लॉग्गिंग में ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाते और न ही ज्यादा पैसे ही कमा पाते है। नए ब्लॉगर अक्सर दूसरे Famous Bloggers के ब्लॉग को देखकर उनके ही Topic पर अपना ब्लॉग शुरू कर देते हैं।
आप एक बात को हमेशा ध्यान में रखना है कि आप सिर्फ और सिर्फ उसी Niche के Related ब्लॉग बनाना चाहिए जिसमें आपका इंटरेस्ट हो। अगर आप किसी दूसरे को देखकर बिना कोई अच्छा Topic Decide किये अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आप ज्यादा Articles नहीं लिख पायेंगे और न ही ब्लॉग्गिंग में सफल हो पाएंगे।
यदि आपको किसी Interested टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी  है तो आप इंटरनेट से सीखकर भी अच्छा सा ब्लॉग लिख सकते हैं। यहाँ मै आपको कुछ प्रसिद्ध 25 Topics के बारे में बताने जा रहा हूँ।
25 प्रसिद्ध Topic Ideas निम्नलिखित हैं :
  1. Arts & Entertainment ( आर्ट और एंटरटेनमेंट)
  2. Autos & Vehicles (ऑटो और व्हीकल्स)
  3. Beauty & Fitness (ब्यूटी  फिटनेस)
  4. Books & Literature (बुक्स और लिटरेचर)
  5. Business & Industrial (बिज़नेस और इंडस्ट्रियल)
  6. Computers & Electronics (कम्प्यूटर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स)
  7. Finance (फाइनेंस)
  8. Food & Drink (फ़ूड और ड्रिंक्स)
  9. Games (गेम्स)
  10. Health (हेल्थ और फिटनेस)
  11. Hobbies & Leisure (हॉब्बीस और लेसुरे)
  12. Home & Garden (होम और गार्डन)
  13. Internet & Telecom (इंटरनेट और टेलीकॉम)
  14. Jobs & Education (जॉब्स और एजुकेशन)
  15. Law & Government (लॉ और गवर्नमेंट)
  16. News (न्यूज़)
  17. Online Communities (ऑनलाइन कम्युनिटीज)
  18. People & Society (पीपल और सोसाइटी)
  19. Pets & Animals (पेट्स और एनिमल्स)
  20. Real Estate (रियल स्टेट)
  21. Reference (रिफरेन्स)
  22. Science (साइंस)
  23. Shopping (शॉपिंग)
  24. Sports (स्पोर्ट्स)
  25. Travel (ट्रेवल)

 

ब्लॉग बनाने के फायदे क्या हैं ?

यदि आप ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इससे पहले आपको ब्लॉग बनाने के क्या फायदे हैं इसके बारे में जानना पड़ेगा। वैसे तो ब्लॉग बनाने के कई सारे फायदे हैं, लेकिन मै आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में जानकारी दूँगा। जोकि निम्नलिखित है :
1. ब्लॉग बनाने का सबसे पहला फायदा है कि आप अपना ब्लॉग खुद से ही घर बैठे बना सकते हैं। इसके आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
2. यदि आप अपना कोई ब्लॉग बनाते हैं तो इसको आप जब चाहें अपको जब समय मिले आप इसे कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी परेशान नहीं कर सकता।
3. आप एक अच्छा सा ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन घर बैठे खूब सारा पैसा भी कमा सकते हैं। यदि मै कहूँ तो आप लाखों-करोड़ों रूपए कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। आपको अच्छे Quality का ब्लॉग लिखना पड़ेगा।
4. आप अपने लिए ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं। इसके लिए आपको पैसों जरुरत नहीं पड़ती। जैसा कि मैंने ऊपर पहले से बताया है, फ्री ब्लॉग कैसे बनाये।
5. ब्लॉग बनाना काफी आसान और फ्री है, इसके साथ – साथ इसमें कोई नुकसान भी नहीं है। सिर्फ फायदा ही है।
6. यदि आप अपना कोई Blog बनाकर अच्छे से Stablish करके छोड़ भी देते हैं तो इससे आपको पैसे मिलते रहते हैं। चाहे आप काम करें या ना करें। लेकिन यदि आप नौकरी छोड़ देते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं मिलता।
इसीलिए आप लोगों को अपना कोई एक अच्छा सा ब्लॉग बनाना चाहिए।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं (Blogging Se Paise Kaise Kamaye in 2023)?

अभी तक हमने जाना कि ब्लॉगर क्या है (Blogger Kya Hai), ब्लॉग क्या है (Blog Kya Hai), ब्लॉग्गिंग क्या है (Blogging Kya Hai), फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये (Free Me Blog Kaise Banaye), ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है, ब्लॉग्गिंग कैसे करें (Blogging Kaise Kare), ब्लॉग के लिए Topic कैसे ढूढ़े, ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है (Blogging Ke Fayede Kya Hai) और अब हम जानेंगे कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)
आज मै आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा कि जिनका प्रयोग करके आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं। जोकि निम्नलिखित हैं :
  1. Advertisement दिखाकर 
  2. Affiliate Marketing करके 
  3. Website बेचकर 
  4. WordPress Plugin और Theme बनाकर 
  5. Ad Space बेचकर
  6. Review लिखकर 
  7. Sponsored Post
  8. E-Book बेचकर 
  9. Online Course बेचकर 
  10. अपनी कोई Service देकर 
  11. Paid ब्लॉग्गिंग करके
यदि आप कोई ब्लॉग बनाते हैं तो इन सभी तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं। वैसे भी ये Post काफी ज्यादा बड़ा हो गया है जिस कारण वश मैंने एक अलग से आर्टिकल लिख रखा है जिसमें मैंने Step By Step ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बताया है।
यदि आप लोग विस्तार से इन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस Post को जाकर पढ़ सकते हैं : Online Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट में मैंने विस्तार से आप लोगों के लिए आर्टिकल लिख रखा है।
इसे भी पढ़ें : 
आज के इस पोस्ट में हमनें ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं (Blogging Se Paise Kaise Kamaye in 2023) इसके बारे में विस्तार से जाना। मैंने इस Article में लगभग सभी Topics को Cover किया है। लेकिन यदि आप लोगों को कोई Problem हो तो Comment Box में लिखकर मुझसे जरूर पूछें, मै जल्दी से जल्दी आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करुँगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद 

Leave a Comment