Google Task Mate App Kya Hai | गूगल टास्क मेट ऐप्प क्या है ? (Beta Version)

गूगल टास्क मेट ऐप्प क्या है (Google Task Mate App Kya Hai)?

आप सभी PRAVESHKUMARITHUB ब्लॉग के पाठकों का स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम Google Task Mate App In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। 


इसे भी पढ़ें :

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि गूगल ने अपना एक नया app लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Google Task Mate App, जैसा कि कंपनी ने अभी इसका बीटा वर्शन ही लॉन्च किया है। जिसमें गूगल अभी इस App की Testing कर रहा है। इस आप की मदद से आप लोग कुछ टास्क को पूरा करके पैसे बना सकते हैं। इसमें कुछ simple task होंगे जैसे कि photo click करना, Map खोलना, अनुवाद करना से रिलेटेड बहुत सरे छोटे-छोटे task होंगे, जिसे पूरा करने के बाद आपको पैसे मिलेंगे। 

Google Task Mate App Kya Hai
Google Task Mate App Kya Hai

आपको इस आप में जो भी Task मिलेंगे, उसे आप अपने Android Phone में पूरा करके Submit कर सकेंगे। जैसे ही आप उस Task को Complete करेंगे, कंपनी आपको तुरन्त पेमेंट कर देगी। 

प्रत्येक Task जो भी आप पूरा करेंगे अथवा पूरा करना चाहेंगे, गूगल आपको उसी के हिसाब से पैसे देगा। ठीक इसी प्रकार से Google Task Mate App काम करेंगा। 

जैसा कि हमनें ऊपर बात करी है कि कम्पनी ने इसका Beta Version ही launch किया है। जिसका मतलब है कि Company अभी इस आप को Test कर रही है, जैसे ही इस App की Testing पूरी हो जाती है। कंपनी इसे Publically Launch कर देगी।         

Google Task Mate App Invitation Code OR Referral Code 

Google Task Mate App को गूगल प्ले स्टोर पर Launch कर दिया गया है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही आप इस App को डाउनलोड करते हैं इसके बाद आपको Sign Up करना होगा। जिसके लिए आपको Google Task Invitation Code या Referral Code की आवश्यकता होगी। 
बिना किसी Referral Code के आप इस App में अपना Account नहीं बना सकते हैं। 
Note : 
  1. गूगल ने अभी इस App का Beta Version ही Launch किया है। अतः इसे अभी तक Public नहीं किया गया है। 
  2. बहुत सारे लोग इस App का Invitation Code अथवा Referral Code देनें के लिए बेवकूफ भी बना सकते हैं। 
अतः मै आप लोगों सलाह दूँगा कि आप अभी इन Scammers के चक्कर में न पड़े। जैसे ही इसे Publically Launch कर दिया जायेगा। मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देता रहूँगा। 

टास्क मेट एप्प प्रयोग कैसे करें (Google Task Mate App Use Kaise Kare)  

इस App को प्रयोग करने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा। 
 सबसे पहले स्टेप में आप Find Task Nearby सर्च करना है। इसके बाद आप अपना टास्क पूरा करेंगे। Task पूरा करने के बाद आपकी पेमेंट कैश आउट हो जाएगी। 
इसमें आप दो तरह के Task पूरा कर सकते हैं। जैसे :
  1. घर पर रहकर  
  2. कही बाहर जाकर  
इन टास्क को पूरा करने के बाद आप देख पाएंगे कि कौन सा टास्क सही से पूरा हुआ है और कौन सा टास्क अभी रिव्यु में है। 
इसके बाद आपका Task पूरा होने के बाद आपको payment कर दिया जायेगा। आप इस Payment को अपने बैंक अकाउंट अथवा अपने इ-वॉलेट में ट्रांसफर करवा सकते हैं। 

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही यदि कोई सुझाव हो तो आप मुझे Comment करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment