How To Earn Money Online With Google In Hindi

गूगल से पैसा कैसे कमाएँ (How To Earn Money Online With Google In Hindi)?

 
क्या आपके मन में बार – बार एक ही प्रश्न आ रहा कि गूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं (How To Earn Money Online With Google In Hindi)? देखिये फ्रेंड्स इस article के शुरुआत में ही मै आपको बता दूँ कि यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो सिर्फ Google ही नहीं है बल्कि बहुत सी कम्पनियाँ हैं। जिसकी मदद से आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं।
How To Earn Money Online With Google In Hindi
How To Earn Money Online With Google In Hindi
लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Passion को select करना होगा। क्योंकि यदि आप ऑनलाइन या फिर offline कहीं भी सफल होना चाहते हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ उन्ही Field’s को चुनना चाहिए जहाँ आपको काम करने में मजा आये और आप अपने काम को Enjoy करें।
आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने गूगल का नाम ना सुना हो। गूगल इंटरनेट की दुनिया का बेताज बादशाह है। Google के लगभग १०० से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं जिन्होनें आज हमारा काम काफी आसान कर दिया है।
Google आज हमारी दिनचर्या में शामिल हो गया है। लैपटॉप, डेस्क टॉप्स या फिर मोबाइल फ़ोन तक हर जगह सिर्फ गूगल के ही नाम सुनाई देता है। बिना गूगल के प्रोडक्ट्स प्रयोग किये हम शायद ही अपना कोई काम कर सकते हैं।
ठीक इसी प्रकार गूगल के कुछ प्रोडक्ट्स जैसे कि यूट्यूब, ब्लॉगर और गूगल प्ले स्टोर ने हमें एक नया अवसर भी दिया है। जिसका प्रयोग करके बहुत सारे लोग लाखों- करोड़ों कमा रहे हैं। इन platforms का प्रयोग करके आप लोग भी जैसे – Students, House Wife और काफी बड़े – बड़े प्रोफेशनल भी इसके मदद से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं।

आप गूगल की मदद से तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। (How To Earn Money Online With Google In Hindi)

  1. Website या Blog बनाकर (How To Earn Money Using Website And Blog)
  2. Android App बनाकर (How To Earn Money From Developing Android Apps)
  3. YouTube Channel बनाकर (How To Earn Money Through YouTube In Hindi)

Website बनाकर पैसे कमाये (How To Earn Money Through Website)

How To Earn Money Through Website
How To Earn Money Through Website
यदि आप वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसके लिए Blogger और WordPress जैसे CMS (Content Management System) की सहायता से अपना Blog शुरू कर सकते हैं, जिसे Blogging कहते हैं।
आपको अपना Blog शुरू करने से पहले कुछ Points के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करना चाहिए –
१. Niche (Topic) : आप किस प्रकार के Topic पर अच्छे से Article लिख सकते हैं। क्या आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छे जानकारी है।
 
किसी भी Field में यदि आप सबसे अच्छी पकड़ रखते हैं और लोगों को सबसे अच्छी जानकारी दे सकते हैं। तभी आपको उस Niche को चुनना चाहिए।
२. Articles : आपको कम से कम २० – २५ Article लिखना चाहिए। आपके article में ५०० – १००० तक वर्ड्स हो सकते हैं।
३. SEO (Search Engine Optimization) : आपको अपनी वेबसाइट या आर्टिकल को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना होता है। जिसे SEO के कुछ videos देख कर आप Basics आसानी से सीख सकते हैं। SEO में आपको ON Page और OFF Page Optimization करना पड़ता है। इसके लिए आप What is ON Page Optimization in Hindi पर जाकर अच्छे से पढ़ सकते हैं।
४. जब आपने इन तीनों Steps को अच्छे से Follow किया होगा तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की गूगल रैंकिंग बढ़ने लगती है। जैसे ही आपका ब्लॉग गूगल के Top १० में आता है। वैसे ही आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक भी आने लगता है।
५. जब आपकी वेबसाइट या Blog पर ट्रैफिक आने लगता है तो आप Google Adsense Approval ले सकते हैं और गूगल आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाता है और यदि कोई उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं।

Android App बनाकर पैसे कमाए (Earn Money Using Apps)

Android App बनाकर पैसे कमाए
Android App बनाकर पैसे कैसे कमायें?
यदि हम बात करे How To Earn Money Online With Google In Hindi तो Android App बनाकर पैसे कमाना भी इसी के अंतर्गत आता है। यदि आप Android App बनाकर पैसे कामना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Java और Android जैसी Programming Language को सीखना पड़ता है।
जिसे आप ऑनलाइन Courses खरीदकर Udemy जैसी वेबसाइट पर जाकर सीख सकते हैं।
१. सबसे पहले आपको Java अच्छे से सीखना पड़ता है।
२. उसके बाद आप Android सीख कर Android App बना सकते हैं।
३. जब आपकी Android App बनकर तैयार हो जाती है तो आप अपने App को Google Play Store में approval के लिए Submit करना पड़ता है। यदि आपकी   यदि आपकी App Approve हो जाती है तो आप उसमें Admob के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
४. इसमें भी हम विज्ञापन दिखाकर हम पैसे कमा सकते हैं।

YouTube से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From YouTube In Hindi)

How To Earn Money From YouTube In Hindi
How To Earn Money From YouTube In Hindi
How To Earn From Youtube In Hindi : यदि आप YouTube से पैसे कामना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक ऐसा टॉपिक Decide कर सकते हैं। जिसमें आप लोगों को अच्छी से अच्छी जानकारी दे सकते हैं। जैसे ही आप लोगों  को अच्छा Content देनें लगते हैं और लोगों को आपकी जानकारी पसंद आती है तो वे लोग आपसे जुड़ने लग जाते हैं।
जैसे-जैसे समय बदल रहा है। ठीक उसी प्रकार पैसे कमाने के कई सारे नये तरीके भी मिलते चले जा रहे हैं। आजकल काफी कम उम्र के बच्चे भी आसानी से अच्छे – खासे पैसे कमा पा रहे हैं। जहाँ पहले लोग बहुत सारी पढ़ाई करने के बाद लाखों रुपये कमाने का सपना देखते थे। वहीं आज कल १८ साल की कम उम्र के युवा लाखों रुपये कमा रहे हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने घर से काम कर सकते हैं। वो भी जब आपके पास समय हो। जब से मार्केट में Jio आया है, तभी से ही लोग वीडियो को देखना ज्यादा पसन्द करते हैं। ठीक तभी से ही ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सरे अवसर भी मिलने लगे हैं।
आज कल लोग खुद की वीडियो बनाकर ( Vlog कहते हैं ) Youtube पर upload करके काफी सारा पैसा कमा रहे हैं। जिस प्रकार हम Youtube पर बहुत कुछ सीख सकते हैं। ठीक उसी प्रकार हम Youtube पर लोगों को सिखाकर भी काफी सारा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पूरी ईमानदारी से लोगो के साथ अपना Knowledge साझा करना होगा।

आइये देखते हैं कि कैसे हम Youtube से पैसे कमा सकते हैं? (How To Earn From Youtube In Hindi)

Step १. Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Smartphone में Youtube Android App Download करना पड़ेगा। जिसे आप Google Play Store से Download कर सकते हैं।
Step २. जब Youtube App Download हो जाये तो आप अपने Gmail से Sign Up करके अपना Account बना लें।
Step ३. अब आपको अपना YouTube Channel बनाना पड़ेगा।आप अपने हिसाब से Channel का नाम रख ले।
Step ४. इसके बाद आपको कोई अच्छी सी वीडियो बनाकर (जो लोगो को पसंद आये) बनाकर Upload कर दें।
जैसे-२ आपकी वीडियो लोगो तक पहुँचेगी और उन्हें पसंद आयेगी तो आपकी Video’S पर व्यूज भी आने लगेंगे। तब से ही आपको पैसे भी मिलने लगेंगे।
आप एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि सिर्फ और सिर्फ एक Video Upload करने से आपकी कमाई नहीं होगी। इसके लिए आपको काफी सारी Video बनाकर Upload करना पड़ेगा।
कुछ जरुरी शर्ते –
YouTube से पैसे कमाने के लिए कुछ जरुरी बातों का भी ध्यान भी रखना पड़ता है। जो कि निम्नलिखित हैं –
A). आपको नियमित रूप से Video Upload करना पड़ेगा।
B). आपके चैनल पर कम से कम १००० Subscriber और १०००० Watch Time होना चाहिए।
C). इसके बाद आपको Monetization के लिए Apply करना पड़ेगा। कुछ ही दिनों में आपको Monetization का Approval मिल जायेगा। फिर आपके Video’s पर Ads (विज्ञापन) दिखाई देने लगेंगे।
D). जब आपके अकाउंट में $१०० (100 डॉलर) हो जाते हैं तो आपके पास डाक से एक पिन आता है। जिसको Verify करके आप Payment Details Add करना पड़ता है। उसके बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
सारांश : आज इस आर्टिकल में हमने जाना कि How To Earn Money Online With Google In Hindi, आप इस पोस्ट की मदद से Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाना अब आप कुछ महीनों की मेहनत के बाद Online Google Se Paise कमा सकते हैं।

यदि आपको यह Blog पसन्द आया हो तो नीचे Comment Box में कमेंट लिखकर हमें मोटिवेट कर सकते हैं।

Leave a Comment